Suvichar

Suvichar in Hindi

Suvichar

सुविचार हिंदी में

जीवन में पछतावा करना छोड़ो 
कुछ ऐसा करो की 
तुम्हें छोड़ने वाले पछताएँ ।
याद रखो जब तुम गिरोगे
तुम्हें उठाने वाले
हाथ कम और
तुम पर हँसने
वाले चेहरे ज़्यादा होंगे ।
किसी का दिल मत दुखाओ
क्योंकि तुम्हारे माफी मांग लेने के बावजूद 
उसे दुःख जरूर रहेगा
जैसे दीवार में से कील निकालने पर 
निशान रह जाता है ।
साईकल और जिंदगी 
तभी बेहतर चल सकती है,
जब चैन हो ..
बहोत गजब का नजारा है 
इस अजीब सी दुनिया का 
लोग सब कुछ बटोरने में लगे हैं 
खाली हाथ जाने के लिए ..
कभी मायूस मत होना दोस्तों
जिंदगी अचानक कहीं से भी
अच्छा मोड़ ले सकती है ।
कोई विश्वास तोड़े तो दिल
से उसका धन्यवाद करो
क्यूकिं 
यही लोग सिखाते है कि
विश्वास सोच समझ कर करो ।
शिकायत कम
और
शुक्रिया ज्यादा करने से
जिन्दगी आसान हो जाती है ।
किसी पर हंसने से बेहतर है
किसी के साथ हंसे ।
वक़्त आपको समझा देता है की
लोग क्या थे
और 
आप क्या समझते थे ।
जिन लोगों ने मेरी ज़िन्दगी में शामिल होकर
उसे बेहतर बना दिया
उनको दिल से शुक्रिया,
और जिन लोगों ने मेरी ज़िन्दगी से दूर होकर
उसे और भी बेहतर कर दिया
उन्हें तो मेरे दिल से दुगुना शुक्रिया ।
धनुष से निकला बाण
और 
मुंह से निकली वाणी
कभी वापस नहीं आती है ।
किसी को गलत समझने से पहले
एक बार उसके हालात
समझने की कोशिश जरूर करना ।
दर्द
हमेशा अपने ही देते हैं,
वर्ना गरौं को क्या पता आपको तकलीफ
किस बात से होती है ।
यदि आपके मन में संतोष नही हैं तो
दुनिया को कोई चीज आपको
खुश नही कर सकती हैं ।
मुसीबत में अगर मदद मांगो 
तो सोच कर मांगना 
क्योंकि 
मुसीबत थोड़ी देर की होती है 
और एहसान जिंदगी भर का..
जरूरी नहीं की
सारे सबक
किताबों से ही सीखे 
कुछ सबक
जिन्दगी और रिश्ते सिखा देते है ।
आजकल 70 प्रतिशत लोग दुःखी इसलिए हैं कि,
बोलते समय तो सोचते नही क्या बोल रहे हैं.
बोलने के बाद सोचते है, 
काश ये ना बोला होता तो ऐसा ना होता.
इसलिए पहले सोचिए फिर बोलिए ।
फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी ।
यदि आप सही हैं तो
कुछ साबित करने की कोशिश
मत करो
बस सही बनो,
वक़्त खुद अपनी गवाही देगा ।
मनुष्य की वास्तविक पूंजी धन नहीं,
बल्कि उसके विचार है
क्योकि
धन तो खरीदारी में
दूसरों के पास चला जाता है
पर विचार अपने पास ही रहते है ।
पैसा कमाने के लिए
इतना वक्त खर्च ना करो की
पैसा खर्च करने के लिए
जिंदगी में वक्त ही ना मिले ।
हमारा जीवन सिर्फ ये सोचने में चला जाता है,
कि हमारे पास क्या नही है,
जबकि जो हमारे पास होता है
हम उसका लाभ नही उठा पाते।
इस संसार में सबसे बड़ी सम्पत्ति
बुद्धि है
 सबसे अच्छी हथियार धैर्य
 सबसे अच्छी सुरक्षा विश्वास
सबसे बढ़िया दवा हँसी
और
आश्चर्य की बात है कि
ये सब निःशुल्क है ।
पाप करना नहीं पड़ता
हो जाता है
पुण्य होता नहीं है
करना पडता है ।
कोई हमारा बुरा करना चाहता है तो
यह उसके कर्मों में लिखा जाएगा
हम क्यों किसी के बारे में
बुरा सोच कर
अपना वक्त और कर्म खराब करें ।
बुरा करने का विचार आए
तो कल पे टालो,
अच्छा करने का विचार आए
तो आज ही कर डालो ।
अगर मरने के बाद भी जीना है तो
एक काम जरूर करना
पढने लायक कुछ लिख जाना
या फिर लिखने लायक कुछ कर जाना ।
एक गलत इंसान की वजह से
कभी-कभी हमें पूरी दुनिया से ही
नफरत हो जाती है ।
किसी की नजर में
अच्छा हूं
किसी की नजर में बुरा हूं
हकीकत तो यह है कि
जो जैसा है
उसकी नजर मैं वैसा हूं ।
कुंडली में शनि, 
दिमाग में मनी सच्ची 
और 
जीवन में दुश्मनी 
तीनों हानिकारक होते है..
वक्त अगर एक सा रहता 
तो फिर अपनों की पहचान कैसे होती ..
सोच BRANDED होनी चाहिए 
कपड़े नहीं ।
आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी हो,
जीवन का सही आनंद लेने के लिए
मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए 
हँसता हुआ मन
और
हँसता हुआ चेहरा
यही सच्ची संपति है..!!
इस पर आयकर विभाग की रेड़
कभी नहीं पड़ती..!!
किसी ने गौतम बुद्ध से पूछा,
"आप बड़े है फिर भी निचे बैठते है"
बहुत ही खूबसूरत जवाब दिया..
"नीचे बैठने वाला इंसान
कभी गिरता नहीं.."।।
"लोग क्या कहेंगे?"
यह समझ कर जीवन जीते हैं
"भगवान क्या कहेंगे?"
क्या कभी इसका विचार किया ।
पीठ हमैशा मजबूत रखनी चाहिए..
क्योंकि शाबाशी और धोखा यहीं पर मिलते हैं..
जिंदगी जीने के लिये मिली थी,
लोगों ने सोचने में ही गुजार दी।
जिंदगी जीने के दो तरिके हैं 
एक तो जो पसंद हैं 
उसे हासिल करो 
और 
दूसरा जो हासिल हैं 
उसे तुम पसंद करना सिख लो 
एक फ़कीर नदी के किनारे बैठा था
किसी ने पूछा बाबा क्या कर रहे हो?
फ़कीर ने कहा इंतज़ार कर रहा हूँ की
पूरी नदी बह जाएं
तो फिर पार करूँ।

उस व्यक्ति ने कहा
कैसी बात करते हो बाबा
पूरा जल बहने के इंतज़ार में तो
तुम कभी नदी पार ही नही कर पाओगे

फ़कीर ने कहा 
यही तो मै तुम लोगो को समझाना चाहता हूँ की
तुम लोग जो सदा यह कहते रहते हो की
एक बार जीवनकी ज़िम्मेदारियाँ पूरी हो जाये
तो मौज करूँ, घूमूँ फिरू, सबसे मिलूँ, सेवा करूँ,
जैसे नदी का जल खत्म नही होगा
हमको इस जल से ही पार जाने का रास्ता बनाना है
इस प्रकार जीवन खत्म हो जायेगा
पर जीव के काम कभी खत्म नही होंगे ।
2 तरह से लोग अपना जीवन जीते हैं 

पहले वो जो खुद को कहते है 
मेरी किस्मत इतनी बुरी क्यूँ है,

 दूसरे वो जो कहते है 
अगर मेरी किस्मत बुरी है
तो मैं किस तरह अपनी किस्मत को
अच्छा बना सकता हूँ

 आपके जीवन में आपको वही मिल रहा
जो प्रश्न आप खुद से करते हैं
आप अपने आपसे जितने बेहतर प्रश्न पूछोगे
आपको जवाब भी उतने ही बेहतर मिलेंगे
हजारों लोगों में एक व्यक्ति को
बड़ी सफलता इसलिए मिलती है
क्यूँकि
उसके सोचने का नजरिया अलग होता है
अगर आप ये सोचते है की 
मेरे जीवन में कोई प्रॉब्लम ना रहे
तो ऐसा कभी नहीं हो सकता..
 
तेजी से आगे बढ़ने वाले लोग
प्रॉब्लम के बारे में सोच कर 
एक जगह रूकते नहीं
बल्कि 
उस प्रॉब्लम को हल करने के
रास्ते ढूँढते है ।
कितना भी कर लो किसी के लिए
अंत में यही सुनना पड़ेगा 
"कि तुमने किया ही क्या है मेरे लिए..!!
कड़वा सच
हर बात दिल से लगाओगे तो रोते रह जाओगे
जो जैसा है, उसके साथ वैसे बनना सीखी!
इतने बेताब इतने बेक़रार क्यूँ हैं
लोग जरूरत से होशियार क्यूँ हैं..

मुंह पे तो सभी दोस्त हैं
लेकिन पीठ पीछे दुश्मन हज़ार क्यूँ हैं

हर चेहरे पर इक मुखौटा है यारो
लोग ज़हर में डूबे किरदार क्यूँ हैं ..

सब काट रहे हैं यहां इक दूजे को
लोग सभी दो धारी तलवार क्यूँ हैं

सब को सबकी हर खबर चाहिए
लोग चलते फिरते अखबार क्यूँ हैं !!
एक बात हमेशा याद रखो
किसी के सामने गिड़गिड़ाने से
ना तो इज्जत मिलती है
ना मोहब्बत
अपने स्वाभिमान को जिंदा रखो ।
कोई किस्मत में होगा
तो खुद चलकै आएगा।
यदि आप किसी कुत्ते को
तीन दिन रोटी खिलाते है
तो वो तीन साल तक याद रखता है
परंतु आप किसी मनुष्य को
तीन साल रोटी खिलाते है,
तो भी वह तीन दिन मे भूल जाऐगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Happy New Year Merry Christmas Happy Friendship Day Thank you for everything you’ve done for me, Dad Always remember these things if you want to be happy