Best Republic Day Shayari in Hindi
Republic Day in India is not just a day of national importance; it is a celebration of freedom, unity, and the democratic spirit that defines the country. Amidst the various forms of expression, one unique and cherished tradition is Republic Day Shayari. This art of weaving words into poetic verses holds a special place in the hearts of many, reflecting the deep-rooted patriotism and cultural richness of India.
Republic Day Shayari
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
दिल एक है जान एक है हमारी !! हिंदुस्तान हमारा है ये शान है हमारी !!
जिक्र अगर हीरो का होगा !! तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा !!
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो तारीख नहीं, भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।
देश भक्तों के बलिदानों से, आजाद हुए है हम, कोई कहे कौन हो तुम, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय है हम ...
मैं इसका हनुमान हूं, ये देश मेरा राम है, छाती चीर के देख लो, अंदर बैठा हिंदुस्तान है।
तिरंगा लहरायेंगे, भक्ति गीत गुनगुनाएंगे, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगे।
दें सलामी इस तिरंगे को जिससे हमारी शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है! HAPPY REPUBLIC DAY
आओ झुक के सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो इंसान, जिसका लहू देश के काम आता है।
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे, हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे! Happy Republic Day