Motivation

Inspirational Quotes to Find Daily Motivation

Inspirational Quotes to Find Daily Motivation

“जीवन एक अनमोल उपहार है, अनंत संभावनाओं से भरा हुआ है।

प्रत्येक दिन को कृतज्ञता और सकारात्मक मानसिकता के साथ अपनाएं,

क्योंकि यह आपकी वास्तविक क्षमता को अनलॉक करने की कुंजी है।

आज आपके पास बदलाव लाने का अवसर है,

आप जिस जीवन की कल्पना करते हैं उसे बनाने का।

इसलिए दिन का लाभ उठाएं l

आप सक्षम हैं, आप योग्य हैं,

और

आपके पास अपने सपनों को साकार करने की शक्ति है।”

आपको सिर्फ अपने आप को ढूंढने में मेहनत करनी है 
बाकी सबके लिये Google है ।
AMAZON के मालिक JEFF BEZOS ने 
सालों पहले दिमाग लगाया कि
अगर मैं ऑनलाइन आर्डर और शिपिंग सर्विस को जोड़ दूं 
और लोगों की जरूरत का सामान 
उन्हें ONLINE ORDER के जरिये 
छोटे छोटे गाँव तक मिल जाये 
तो उन्हें काफी सुविधा होगी.. 
उनके इस छोटे से विचार ने 
AMAZON जैसी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी
JEFF BEZOS हर 1 मिनट में 1 करोड़ 11 लाख रुपये कमाते है 
मतलब 1 घंटे का लगभग 66 करोड़
याद रखिये महान सफलता पाने के लिए 
आपको किसी रॉकेट या हवाईजहाज बनाने का नुस्खा नहीं चाहिए 
बल्की आपको ये देखना होगा 
लोगों की समस्या क्या है 
और आप उस समस्या को कैसे हल कर सकते है. 
लोगों की जितनी बड़ी प्रोब्लम को आप सॉल्व करेंगे 
भविष्य में आप भी उतने ही अधिक पैसे वाले बनेंगे 
किसी चीज़ को पाने के लिए मेहनत 
इस हद तक कीजिए कि 
किस्मत भी बोल पड़े ये चीज तेरे लिए ही बनी है।
बिता हुआ कल बदला नहीं जा सकता 
लेकिन
आने वाला कल हेमशा आपके हाथ मे ही है. 
अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत कीजिए.
याद रखें जो INPUT आज आप देंगे 
भविष्य में उसी का OUTPUT आपको मिलने वाला है 
बस यही सोच कर मुश्किलों से लड़ता हूँ, 
कि धुप चाहे कितनी भी तेज हो 
समंदर कभी सुखा नहीं करते !!
समस्या के बारे में सोचने से बहाने मिलते हैं,
समाधान के बारे में सोचने पर रास्ते मिलते हैं ।
यदि कल कुछ गलत हुआ तो 
उसे भूलिए, उठिए और आगे बढिए ।
समझदार बनिये
आपके पास कितने RESOURCES है
यह तब तक मायने नहीं रखता,
जब तक आपको इसका इस्तेमाल कैसे करना है 
यह पता ना हो 
अपने STRUGGLE को तब तक SECRET रखिये
जब तक आप सफल नहीं हो जाते ।
परिस्थिति कुछ भी हो डटकर खड़े रहना चाहिए,
सही समय आने पर खट्टी कैरी भी बदलकर 
मीठा आम बन जाती है ।
कोशिश करना।
 पुनः प्रयास करें।
एक बार और कोशिश करें।
इसे अलग तरह से आजमाएं।
कल फिर प्रयास करें।
कुछ मदद से प्रयास करें।
विशेषज्ञ की सलाह से प्रयास करें।
कोशिश करें और समस्या का समाधान करें।
प्रार्थना करते रहो और तब तक प्रयास करते रहो
जब तक तुम सफल न हो जाओ।
हिम्मत मत हारो।
आपका दिमाग एक चुंबक है।
 यदि आप समस्याओं के बारे में सोचते हैं,
तो आप समस्याओं को आकर्षित करते हैं।
 हमेशा अच्छे विचारों की खेती करें 
और हमेशा सकारात्मक और आशावादी बने रहें।

 हम जो सोचते हैं वही पाते हैं,
इसलिए सकारात्मक सोचें,
 जीवन अपने आप सकारात्मक हो जाएगा ।
सफलता की खुशी मनाने से
अधिक महत्वपूर्ण
असफलता से सीख लेना है ।
अपनी फील्ड में TOP पर बैठे व्यक्ति को देखिए 
और 
ये दिमाग लगाइए 
इससे बेहतर कैसे बना जाए 
बहुत सारे लोगों को उम्र बढ़ने के बाद 
स्मृति हानि होती है,
लेकिन वह उम्र बढ़ने से नहीं
बल्कि
दिमाग के कम उपयोग से होती है।
अपनी ज़िन्दगी से
कभी भी नाराज़ मत होना,
क्या पता आप जैसी ज़िन्दगी
दूसरे लोगों का सपना हो..
जब भी आप उदास हो
या आपको अच्छा फील नहीं हो रहा हो
उस वक़्त आप एक पेपर पर
अपनी सारी प्रोब्लम लिख लें
और उसे कूड़ेदान में फेंक दें
इससे आपको अच्छा महसूस होगा 
जो भेजी थी किसी ज़माने में,
उसके ACCEPT होने की नोटिफिकेशन आ रही है।
क्या मैं सही समझ रहा हूं,
क्या मेरी मशहूरियत की खुशबू आ रही हैं!
 1)सोने को लंका,
पुष्पक विमान को रावण के पास थे
भगवान राम ने तो वनवास ही देखा..

(2)राजपाठ तो कंस के पास था
जेल में जन्म तो श्री कृष्ण का हुआ था..

(3)राजमहल में तो कौरव रहा करते थे
वनवास तो पांडवों को भोगना पड़ा था..

संघर्ष हमेशा सत्य के साथ ही चलता है
सत्य में लिए भगवान को भी संघर्ष करना पड़ा 
तो हम तो फिर भी इंसान है ।
दर्द, गम, डर जो भी हैं
बस तेरे अंदर हैं
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Happy New Year Merry Christmas Happy Friendship Day Thank you for everything you’ve done for me, Dad Always remember these things if you want to be happy