Motivation

inspirational life changing quotes

inspirational life changing quotes

inspirational life changing quotes have the power to inspire, uplift, and transform the way we think and act. These quotes often encapsulate profound truths and timeless wisdom in a concise and memorable manner. Their meanings can vary depending on personal interpretation, but here are some general meanings behind these quotes:

Believing in your dreams

Courage and perseverance

Passion and fulfillment

Self-belief and confidence

Time management and focus

Taking risks and embracing change

बात मेहनत की होती है,
वर्ना किस्मत सब की अच्छी होती हैं ।
मेहनत इतनी करो की
हारते हारते कब जीत जाओ
उसका पता भी ना लगे ।
दुनिया के महान कॉमेडियन MR BEAN को
बहुत से टीवी शो से बाहर निकाल दिया गया था
क्योंकि
उन्हें SPEAKING DISORDER बीमारी थी
वो शब्दों को ठीक तरह से बोल नहीं पाते थे
बहुत जगह न सुनने के बाद DEPRESSION में जाने के बाद भी
उन्होंने हिम्मत नहीं हारी
और आज वो दुनिया के महान कलाकारों में से एक है
उनका कहना है- आपकी शक्ल सूरत, परिस्थिति जैसी भी हो
बस आपको अपने सपनों से प्यार होना चाहिए
फिर आपको दुनिया की कोई मुश्किल
आपको रोक नहीं सकती ।
बहुत पापड़ बेलने पड़ते है दोस्तों,
ज़िन्दगी कोई मैगी नहीं जो दो मिनट में बन जाये..!
मैं बहता पानी हूं,
लोग मेरा रास्ता बदल सकते हैं,
पर मेरी मंजिल नहीं ।
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है,
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उडान देखता है ।
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा ।
लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं,
मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं,
खुद तो संभल कर चल नहीं सकते,
जब ठोकर लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं ।
मै खेलने के लिए नहीं
बल्कि
जितने के लिए आया हूं ।
मैं बहुत ख़ुश नसीब हूँ कि
मैं एक मिडिल CLASS FAMLIY से हूँ
क्यूँकि
अगर मेरे पिता के पास
बहुत अधिक पैसे होते
तो मैं भी मेहनत करने
और
आगे बढ़ने की कभी नहीं सोचता
क्यूँकि जिसका पेट भरा रहता है
उसे खाने की चिंता नहीं होती
और जिसे रोटी की तलाश होती है
वो मेहनत करता है
और मन चाही सफलता हासिल करता है ।
मुश्किल कोई आ जाये
तो डरने से क्या होगा
जीने की तरकीब निकालो
मर जाने से क्या होगा 
अपने काम को टालने से पहले 
खुद से ये सवाल जरूर करना 
क्या ज़िन्दगी आपको इतना समय देगी की 
आप अपने सपनों को पूरा कर पाओगे? 
क्या आज जो समय, 
जो वक़्त आपके पास है वो बाद में भी ऐसा ही रहेगा? 
क्या आज जो लोग आपके साथ है 
वो कल भी आपके साथ रहेंगे? 
सब कुछ तेज़ी से बदल रहा है 
इसलिए जरूरी कामों को मत टालिये 
एक अच्छी लाइफ जीने के लिए मेहनत कीजिए ।
कभी भी रिस्क से मत डरो,
वो ही तुम्हारे सफलता का रास्ता है ।
किस्मत के भरोसे बैठना कायरों का काम है।
यह मत सोचो कि
"मुझेसे नहीं हो पायेगा"
बल्कि ये सोचो
"कि मेरे अलावा कर कौन पायेगा"
आपकी आज गवाई हुई नींद 
आपको कल अच्छे से 
सोने का मौका देगी ।
इतनी मेहनत करो कि
एक दिन ये कह सको कि
'मैंने कर दिखाया'
अभिमन्यु की एक बात हमेशा याद रखना 
हिम्मत से हारना 
लेकिन 
हिम्मत नहीं हारना ।
अभी ना पूछो हमसे मंजिल कहां है
अभी तो हमने चलने का इरादा किया है
ना हारे, ना हारेंगे 
कभी यह किसी और से नहीं
खुद से वादा किया है ।
DEGREE ना होना फायदेमंद भी है,
DEGREE वाले एक ही काम करते है;
जिनके पास DEGREE नहीं
वो कुछ भी कर सकते है !
जीवन में जब भी हम खराब दौर से गुजरते हैं
तब मन में यह विचार जरूर आता है की
परमात्मा मेरी परेशानी देखता क्यों नहीं है
मेरे दुःख कम क्यों नहीं करता
पर याद रखना
जब परीक्षा चल रही होती है
तब शिक्षक मौन रहता है ।
मेरे मन तू क्यों रोता है
जो लिखा है वही होता है..
रास्ते दस और खुलते हैं
जब एक बंद होता है..
जिन पेड़ों पर फल नहीं होते
क्या वहाँ चिड़ियों का बसेरा नहीं होता है?
हिम्मत हारने से तुझे क्या मिलेगा,
रात के बाद ही तो सवेरा होता है..
कितनी भी उड़ान भर ले आसमान में,
मिलना तो सबको जमीं पर होता है..
मत मायूस हो दुनिया के सितम
ख़ुद पर पाकर,
सुना है जिसका कोई नहीं
उसका खुदा होता हैं..
सकारात्मक सोच के साथ
दिन की शुरुआत करने से 
आधी समस्या वहीं हल हो जाती है 
किसी के पैरो मे गिरकर 
कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरो पर चलकर 
कुछ बनने की ठान लो !!
अपनी LIFE उस इंसान के साथ SPEND करो
जो हमेशा आपको 
आगे बढ़ने के लिए MOTIVATE करें ।
Opportunity 
हर सुबह आपका दरवाजा खटकाएगी, 
लेकिन अगर आप सोते रहे 
तो वो धीरे से निकल जायगी..
कामयाबी " के दरवाजे उन्हीं के लिए खुलते है
जो उन्हें खटखटाने की
ताकत रखते हैं..
जहां आप कुछ नहीं कर सकते 
वहां भी एक चीज जरूर कीजिए

"कोशिश"
शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं है
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पडती है।
अपने आप पर यकीन रखो !
अगर हारने से डर लगता है तो 
जितने की इच्छा कभी मत रखना, 
अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो 
तरीके बदलो ईरादे नही ।
जो अपने कदमों की
काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, 
वो ही अक्सर
मंजिल पर पहुँचते है ।
संघर्ष करते हुए मत घबराना
क्योंकि संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता है 
सफलता के बाद तो सारी दुनिया साथ होती है!
मंजिल पर पहुँचना है तो
राह के कांटो से मत घबराना
क्योंकी 
कांटे ही तो बढा देते है
रफ्तार कदमों की !
रास्ते भी जिद्दी है,
मंजिले भी जिद्दी है,
देखते है कल क्या होगा,
क्योंकि मेरे हौसले भी जिद्दी है ।।
बड़ी सफलता चाहते हो तो
घंटे गिनना बंद कर दो की
कितनी देर पढ़ाई करूं
या
कितनी देर काम करूँ,
जो बड़ी सफलता पाने के लिए मेहनत करते है
वो दिन रात अपनी पढ़ाई
या 
अपने काम में लगे रहते है,
अगर आप घण्टे के हिसाब से काम करते हो तो
आप बड़े सपने देखना बंद कर दीजिए
और अगर आपके सपने बड़े है
तो अपने लक्ष्य को पाने के लिए
दिन रात एक कर दीजिए ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Happy New Year Merry Christmas Happy Friendship Day Thank you for everything you’ve done for me, Dad Always remember these things if you want to be happy