Suvichar

Best Suvichar

विचार और सुविचार एक व्यक्ति के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि वे हमारे विचारों और भावनाओं को प्रभावित करते हैं । सबसे अच्छा सुविचार वह है जो आपके और आपके मूल्यों से मेल खाता हो। यह वह है जो आपको प्रेरित करता है और बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।

अच्छे सुविचार ( Best Suvichar ) निम्न हैं –

Best suvichar
किसी एक जगह बहुत ही सुन्दर 
सुविचार लिखा था

"दुनिया में अगर कुछ छोड़ने जैसा है,
 तो दुसरो से उम्मीद छोड़ दो । "
आंसू उठा लेते हैं मेरे ग़मों का बोझ,
ये वो दोस्त हैं जो अहसान जताया नहीं करते ।
सहारा
इंसान को खोखला
और उम्मीदें
कमज़ोर बना देती हैं ।
रिश्तों में कभी-कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं पड़ती,
लोग साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं ।
कटी हुई टहनियाँ भी कहाँ पर छांव देती है,
हद से ज़्यादा उम्मीदें
हमेशा घाव ही देती है ।
Best suvichar
हर रात जान बूझकर रखता हूँ, 
दरवाजा खुला..
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले ।
है जिनके पास अपने
वो तो अपनों से झगड़ते हैं,
 नहीं जिनके पास कोई अपना,
वो अपनों के लिए तरसते हैं ।
प्यास लगी थी गजब की..
मगर पानी मे जहर था..
पीते तो मर जाते और ना पीते तो भी मर जाते..
 बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए !

ना नींद पूरी हुई, 
ना ख्वाब मुकम्मल हुए ! 
वक्त ने कहा..
काश थोड़ा और सब्र होता ! 
सब्र ने कहा..
काश थोड़ा और वक़्त होता !

"शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी, 
पर चुप इसलिये हु कि, 
जो दिया तूने, 
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता ।"
मैं निकला सुख की तलाश में रास्ते में खड़े दुखो ने कहा,
 हमें साथ लिए बिना सुखों का पता नहीं मिलता जनाब !!
जो लोग दिल के अच्छे होते हैं,
दिमाग वाले लोग उनका जम कर फायदा उठाते हैं ।
Best suvichar
पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाता,
और दुःख का कोई खरीदार नहीं होता ।
नासमझ ही रहते तो
अच्छा था.. 
उलझने बढ़ गई है जब से समझदार हुए है ।
प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना कि "अहंकार" न आ जाए,
और दुःख देना तो बस इतना देना कि "आस्था" न चली जाए ।
अच्छे इंसान में भी एक बुरी आदत होती हैं..
की वो हर इंसान को अच्छा समझ लेता हैं ।
सब फैसले हमारे नहीं होते,
कुछ फैंसले वक्त के भी होते है..
Best suvichar
झूठ है वो जो कहते हैं हम सब मिट्टी से बने हैं,
में कई अपनों से वाकिफ़ हूं जो पत्थर के बने हैं ।
झूठ का कद
कितना भी ऊँचा क्यों न हो,
सत्य के मुक़ाबले मे छोटा ही होता है..
किस्मत ने जैसा चाहा,
वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले,
फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोगों को लगा की बदल गए हम !
भूल कर भी अपने दिल की बात किसी से मत कहना,
यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार बन जाता है !
रोटी पर "घी"
और नाम के साथ "जी"
लगाने से, 
"स्वाद" और "इज्जत" दोनों बढ़ जाते हैं ।
Best suvichar
मुझे नही आती उडती पतंगों सी चालाकियां..
गले मिलकर
गला कांटू
वो मांझा नही हूँ मैं..
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते है,
 इंसान की असलियत तो वक़्त बताता है..
फूंक मारकर हम दिए को बुझा सकते है,
पर अगरबत्ती को नहीं,
क्योंकि
जो महकता है उसे कौन बुझा सकता है
और जो जलता है वह खुद बुझ जाता है ।
खेल सारे खेलना
मगर
किसी की भावनाओं के साथ मत खेलना । 
सस्ते में लूट लेती है ये
दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता ।
Best suvichar
रिश्ता ऐसा हो जो हमें अपना मान सके,
हमारे हर दुःख को जान सके,
चल रहे हो अगर तेज़ बारिश में भी
तो भी हमारे आंसू पहचान सके ।
सरल व्यक्ति के साथ किया गया छल
आपकी बर्बादी के सभी द्वार खोल देता हैं, 
चाहे आप कितने भी बडे शतरंज के खिलाडी क्यो न हों !
माना की औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने..
पर खुद गिरता-संभलता रहा किसी को गिराया नहीं मैंने..
चक्रव्यूह रचने वाले सारे अपने ही होते हैं
और आज भी यही सच है,
कल भी यही सच था ।
फूल रखिए ना रखिए किसी की राहों में,
पर लबों पे सब के लिए
दुआ जरूर रखिए ।
दुनिया का सबसे खूबसूरत Music
आपकी अपनी heartbeat है,
क्योंकि इसे खुद भगवान ने Compose किया है,
इसलिये हमेशा दिल की सुने..
अजीब ढंग है जीने का
 लोग साबुन से चेहरा धोकर मुंह साफ रखते हैं,
और सारा मैल दिल में जमा करते हैं..
Best suvichar
कोई भी परफेक्ट नहीं है,
इसलिए पेंसिल के साथ इरेजर भी लेना पड़ता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Happy New Year Merry Christmas Happy Friendship Day Thank you for everything you’ve done for me, Dad Always remember these things if you want to be happy