Anmol Vachan
Anmol Vachan, a term derived from Hindi, refers to “priceless words” or “invaluable quotes” in English. Anmol Vachan play a pivotal role in shaping our thoughts, emotions, and actions. They serve as guiding principles during difficult times, helping individuals find strength and clarity in the face of challenges. Moreover, these quotes have the power to transform mindsets, fostering positive attitudes and encouraging personal growth.
Anmol Vachan are profound expressions of wisdom, often encapsulated in short sentences or phrases. These words of wisdom are usually coined by notable thinkers, philosophers, spiritual leaders, or even anonymous sources, and they carry profound meanings that resonate with people from all walks of life. Anmol Vachan are not only limited to literature and philosophy; they can be found in religious texts, self-help books, motivational speeches, and even social media platforms, where they continue to inspire and influence millions.
Anmol Vachan in Hindi
जीवन का सबसे बड़ा अपराध - किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना, और जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि - किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना ।
छोटे थे तो सब नाम से बुलाते थे, बड़े हुए तो बस काम से बुलाते है ।
जीवन का एक सच.. जिस चीज़ के या इंसान के हम ज्यादा पीछे पड़ते है, वो उतना ही ज्यादा भाव खाने लग जाता है..
कभी कभी SORRY बोलने से कोई फायदा नही होता है, जो बात दिल पर लग जाती है, वो लग ही जाती है ।
"जीते जी" इंसान की प्यास कभी नही बुझती, शायद इसलिए "अस्थियां" नदी में बहाई जाती हैं..
समझदार बनिए, गुस्से 😡 में लिया गया कोई भी निर्णय सही नहीं होता ।
अतीत में मिले किसी कड़वे अनुभव को शेष जीवन के लिए गाइडलाइन मत बनाइए, क्योंकि पतझड़ के बाद हमेशा बसंत आता है ।
जीवन में किसी को रुलाकर हवन भी करवाओगे, तो कोई फायदा नहीं ।
हजारो में मुझे सिर्फ एक वो शख्स चाहिए, जो मेरी गैर मौजूदगी में मेरी बुराई न सुन सके ।
इंसान ज़िन्दगी में सब कुछ भूल सकता है, पर किसी का दिया हुआ धोखा कभी नहीं भूलता..
थोड़ा बहुत पैसा क्या आ जाता है, इंसान खुद को खुदा समझने लगता है..
जरा सोचिये.. जब स्वयं को बदलना आसान नहीं, तो फिर दूसरों को बदलना कैसे सरल हो सकता है ।
सोचने वालों की दुनिया.. दुनिया वालों की सोच से अलग होती है..
खुद को OTP जैसा बनाइये, कोई दूसरी बार उपयोग ना कर पाए ।
इन्सान की गलतियों का क्या करोगे, जब इंसान ही नही रहेगा तो..
दर्द दर्द ही रहा, उल्टा भी लिखा, सीधा भी लिखा ।
दूसरों को नीचा दिखाने में नहीं, अपने को ऊँचा उठाने में समय लगाओ ।
मेरी गलती में छिपा है, मेरा इंसान होना.. वो जो गलती न करे, कोई फरिश्ता होगा..
जमीर हमसे बेचा ना गया, वरना शाम तक अमीर हो जाते ! वाकिफ़ तो हम भी हैं मशहूर होने के तौर तरीकों से, पर ज़िद्द तो हमें अपने अंदाज से जीने की है ।
संभल कर किया करो (एक-दूसरे की बुराई ), हम जाकर जिसको जताते हैं (वे ही, दूसरे को बताते हैं)।
इंसान की आधी खूबसूरती.. उसकी जुबान 👅 में होती है..
उनको लगता है कि उनकी चालाकियाँ हमें नजर नहीं आती.. हम खामोशी से देखते हैं उन्हें अपनी नजर से गिरते हुए ।
वक़्त वो तराजू है जनाब जो बुरे वक्त में अपनों का वजन बता देता है ।
बदले बिलकुल भी नहीं हम.. बस जान गए है कि दुनिया कैसी है..
अच्छे ने अच्छा जाना मुझे, बुरे ने बुरा जाना मुझे, जिसकी जैसी सोच थी, उसने उतना ही पहचाना मुझे..
जोकर 🤡 से सवाल पुछा गया की चेहरे पे मास्क क्यों लगाते हो? क्या खूब जवाब था उसका लगाते तो सब है, बस मेरा नजर आता है ।
शब्द मुफ्त में मिलते हैं, उनके चयन पर निर्भर करता है कि उनकी कीमत मिलेगी या चुकानी पड़ेगी !
मैनें धन से कहा.. तुम एक कागज के टुकड़े हो, धन मुस्कराया और बोला मैं बेशक एक कागज का टुकड़ा हूँ लेकिन मैनें आज तक कूड़ेदान का मुँह नही देखा ।
बनावट, सजावट और दिखावट, इन्हीं के कारण आई है लोगों में गिरावट ।
है उलझन बड़ी अब क्या करें, किस से नफरत और किस से प्यार करें, हर चेहरे के पीछे कई चेहरे है, किस पर शक करें और किस पर ऐतबार करें..