Suvichar

Aaj Ka Suvichar l आज का सुविचार

सुविचार, वह होते हैं, जिनमें अक्सर मूल्यवान जीवन सबक या दार्शनिक अंतर्दृष्टि शामिल होती है । सुविचारों का उद्देश्य, व्यक्तियों को सकारात्मक और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित करना, मार्गदर्शन करना और प्रोत्साहित करना है। लोगों के बीच सकारात्मकता और ज्ञान फैलाने के लिए सुविचारों को सोशल मीडिया, किताबों और संचार के विभिन्न रूपों में व्यापक रूप से साझा किया जाता है। वे प्रेरणा, प्रतिबिंब और आत्म-सुधार के स्रोत के रूप में कार्य करते हैं, व्यक्तियों को उनकी जीवन यात्रा में मार्गदर्शन करते हैं ।

Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar
ज़िन्दगी एक बार मिलती है,
बिल्कुल गलत है ।
सिर्फ मौत एक बार मिलती है,
जिन्दगी हर रोज़ मिलती है !
मत किया कर इतना गुरूर ऐ इंसान
अपने आप पर.. 
ना जाने कितने मिटा डाले खुदा ने
तेरे जैसे बनाकर !
तमाम गिले शिकवे भुला कर
बात कर लिया करो यारों
सुना है मौत मुलाकात का मौका नहीं देती..
जिन्दा रहो जब तक लोग कमियां ही निकालते हैं,
 मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते हैं ।
यह मौत भी बड़ी अजीब है यारों,
1 दिन मरने के लिए पूरी जिंदगी जीना पड़ता है ।
Aaj Ka Suvichar
मुलाकातें जरूरी है अगर रिश्ते बचाना है । 
लगाकर भूल जाने से तो पौधे भी सूख जाते हैं ।
DP चाहे कितनी भी अच्छी लगा लो,
पर आपके शब्दों का चयन बता देता है कि
आपकी CLASS क्या है..
जो भी कहें, सोच-समझकर कहें ।
आप तो उसे भूल जाएंगे,
लेकिन लोग याद रखते हैं ।
एक दिन किसी ने पूछा –
कोई अपना तुम्हें छोड़ कर चला जाये तों क्या करोगे ?
हमने कहाः अपने कभी छोड़ के नहीं जाते
और जो चले जाये वो
अपने नहीं होते !
कदम, कसम और कलम
हमेशा सोच समझकर ही उठाना चाहिए ।
Aaj Ka Suvichar
CALL फ्री होने से क्या होता है साहब..
दिलों में गुंजाइश भी तो होनी चाहिए,
'बात' करने के लिए..
किसी भी मोड़ पर अगर हम बुरे लगे तो जमाने को बताने से पहले
एक बार हमें जरूर बता देना ।
बुराई वही करते है,
जो बराबरी नहीं कर सकते ।
याद रखना..
टुटा हुआ भरोसा और गुज़रा हुआ वक़्त 
जिंदगी में कभी लौट कर नहीं आता..
जमाना
खिलाफ हो क्या फर्क पड़ता हैं,
में तो जिंदगी आज भी
अपने अंदाज़ में जीता हूँ ।
Suvichar
तकलीफ होने पर जो व्यक्ति सबसे पहले याद आए,
वो जिन्दगी का 
सबसे कीमती इंसान होता है ।
जबरदस्ती मत मांगना 
ज़िन्दगी में किसी का साथ,
कोई खुद चलकर आये 
उसकी ख़ुशी ही कुछ और होती है..
उजाले की कदर उसे होती है,
जिसने जिंदगी में अंधेरा देखा हो..
दुख भोगने वाला
आगे चलकर सुखी हो सकता है,
दुख देने वाला
कभी सुखी नहीं हो सकता ।
धोखे की भी एक खासियत होती है,
 देने वाला कोई खास ही होता है..
Aaj Ka Suvichar
माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले
खुद को जलाती है,
इसी तरह गुस्सा पहले आपको बर्बाद करता है,
फिर दूसरे को !
"दरिया बनकर किसी को डूबाना बहुत आसान है, 
बात तो तब बनेगी जब आप जरिया बनकर किसी को बचाएं।"
आप मौका देते रहेंगे..
लोग धोखा देते रहेंगे..
कुछ लोगों में ये काबिलियत भी होती है,
आप जितनी भी अच्छी बातें कहे,
वो बुराई खोज ही लेते हैं ।
हे स्वार्थ तेरा शुक्रिया..
एक तू ही तो है,
जिसने लोगो को आपस मे जोड़ रखा है ।
Aaj Ka Suvichar
आईने के सामने खडे होके ख़ुद से ही माफ़ी माँग ली मैंने..
सबसे ज़्यादा अपना ही दिल दुखाया है,
मैंने औरों को ख़ुश करते करते !
किस्मत तो हमारी भी सोने की क़लम से लिखी ख़ुदा ने,
अफ़सोस !
स्याही के बदले आँसू भर बैठा !
अच्छे लोगों को
हमेशा " धोखा " ही मिलता हैं ।
मुर्ख इंसान दूसरे को बर्बाद करने में
इतना अंधा हो जाता है कि
खुद कब बर्बाद हो जाता है, 
उसे पता भी नहीं चलता..
बात करने के लिए वक्त और शब्द नही,
बस मन होना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Happy New Year Merry Christmas Happy Friendship Day Thank you for everything you’ve done for me, Dad Always remember these things if you want to be happy