Life Suvichar
Life Suvichar are insightful and inspiring thoughts that offer valuable wisdom about the journey of life. Life is a wonderful journey where we envision new dreams, experience new joys, and face challenges. These suvichar encapsulate the essence of human existence, offering valuable guidance on how to navigate the complexities of life with positivity, determination, and a deeper understanding of oneself and others.
In this collection of Life suvichar, we explore the profound insights and timeless wisdom that can guide us towards a more meaningful and fulfilling existence. Let these quotes serve as beacons of light, guiding us through the highs and lows of life and inspiring us to live with gratitude, love, and a profound appreciation for the gift of life itself.
Life Suvichar in Hindi
अपनी किस्मत को कभी दोष मत दीजिये इंसान के रूप में जन्म मिला है, ये किस्मत नहीं तो और क्या है ।
छोड दिया हमने किसी को सफाई देना, किसी के सामने मिन्नतें करना और किसी को मनाना । अब जिन्दगी का उसूल एक ही है जिसे मिलना है मिले, बात करना है तो करे.. वरना आगे बढे ।
जब दर्द और कड़वी बोली, दोनों सहन होने लगे तो समझ लेना की जीना आ गया..
कोई क्या कर रहा है, क्यू कर रहा है, मेरे बारे में क्या बोल रहा है, क्या सोच रहा है, इन सब बातों से जितना दूर रहेंगे, उतना ही सुखी रहेगें ।
बदलना कौन चाहता है जनाब, लोग यहाँ मजबूर कर देते हैं बदलने के लिए ।
क्या फर्क पढता है हमारे पास कितने लाख, कितने करोड़, कितनी गाड़ियां और कितने घर हैं । खानी तो बस दो ही रोटी है, जीनी तो बस एक ही ज़िन्दगी है । फर्क सिर्फ इस बात से पड़ता है कि हमने कितने पल ख़ुशी से बिताए, कितनो की ख़ुशी की वजह हम बन पाए ।
जब मन खराब हो तब बुरे शब्द ना बोलें क्योंकि खराब मन को बदलने के मौके बहुत मिल जायेंगे लेकिन शब्दों को बदलने के मौके फिर नहीं मिलेंगे ।
समंदर खारा है तो खारा ही रहने दो, उसमें शक्कर मिलाने की कोशिश मत करो, नुकसान तुम्हारा होगा.. मतलब जो तुम्हें समझना नहीं चाहते, उन्हें समझाने की कोशिश भी मत करो ।
जो लोग मुझे गलत समझते हैं, मुझे उनसे कोई शिकवा नहीं, क्योंकि जिसमें जितनी समझ होती है, वो उतना ही समझते हैं ।
कोई भी इंसान अपने आप नहीं बदलता.. कुछ हादसे जिंदगी में ऐसे होते है जो इंसान को बदलने पर मजबूर कर देते है..
माना की जिंदगी की राहें आसान नहीं, मगर मुस्कुरा के चलने में कोई नुकसान नहीं ।
लोग जितना समय दूसरों को समझाने में लगाते है, अगर उसका आधा समय भी खुद पर लगाए तो जीवन में कहीं आगे निकल सकते है ।
प्रेम सब से करो, भरोसा कुछ पर करों और नफरत किसी से ना करों ।
व्यक्ति गलती करके जो सिखता है, वो किसी और तरह नहीं सिख सकता ।
एक बात का हमेशा ध्यान रखो की समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है, इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो।
मजबूरियाँ करवा देती है हर हालात से समझौता.. वरना अपनी फितरत से हर इंसान बादशाह ही होता है..
कभी भी दूसरों को ना आंके, क्योंकि आप यह नहीं जानते कि वह जीवन में किस तरह के हालात का सामना कर रहे है।
इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले है !
जीवन की सबसे महंगी चीज है वर्तमान, जो एक बार चला जाये तो फिर पूरी दुनिया की सम्पत्ति से भी उसे नहीं खरीदा जा सकता ।
प्रतिदिन हम मृत्यु के पास जा रहे है.. घृणा, मोह, लालच, जलन, द्वेष और चुगली सब कुछ छोड़ दो !
खुद से बहस करोगे तो सारे सवालो के जवाब मिल जायेगे.. और अगर दुसरों से करोगे तो और नये सवाल खडे हो जायेगे ।
दूसरों की सुनोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे, लेकिन खुद मुझसे मिलोगे तो वादा रहा मुस्कराकर जाओगे ।
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं, मैं खुद को नहीं देखता औरों की नजर से ।
जिंदगी इम्तेहान क्या लेगी, इम्तिहानों ने पूरी जिंदगी ले ली..
जिंदगी की किताब में सबसे अच्छा पेज बचपन का होता है ।
खेल ताश का हो या जिन्दगी का अपना इक्का तभी दिखाना चाहिए, जब सामने वाला बादशाह निकाले ।
जीवन में दो बातों पर हमेशा ध्यान दीजिए.. जब अकेले में बैठे हों तो अपने विचारों पर और जब लोगों के बीच बैठे हों तब अपनी वाणी पर । विचारों पर ध्यान देने से मन में गिरावट नहीं आएगी और वाणी पर ध्यान देने से रिश्तों में ।
भरोसा उस पर करो, जो आपके अंदर की तीन बातें जान सके.. मुस्कुराहट के पीछे दुःख, गुस्से के पीछे प्यार, चुप रहने के पीछे वजह ।
ज़िंदगी है साहब, छोड़कर चली जाएगी, मेज पर होगी तस्वीर, कुर्सी खाली रह जाएगी ।
दो पल की जिंदगी है, इसे जीने के लिए सिर्फ दो उसूल बना लो.. रहो तो फूलों की तरह और फूलों की तरह ।